Saturday, August 30, 2025
राजनीति

नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख व क्षेत्रपंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सम्पन्न

सल्टौआ । मंगलवार को ब्लाक सभागार में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख व क्षेत्रपंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

शपथ ग्रहण समारोह में जिला समाजकल्याण अधिकारी रामनगीना यादव के देख रेख में ब्लाक प्रमुख गीता देवी को शपथ दिलाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संजय प्रताप जायसवाल व जिलापंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी रहे कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता नागेंद्र शुक्ल ने किया।

प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत सिंह ने आये हुए अतिथियों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी उसको पूरा करने में सभी लोगों के सहयोग के बदौलत ये समय आया है। गांवों की चौमुखी विकास करके ब्लाक को आदर्श ब्लाक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगा।

इस मौके पर बीडीओ इंद्रपाल सिंह , मृत्युंजय सिंह , पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील सिंह , जयप्रकाश शुक्ल ओम प्रकाश शुक्ल , मंडल अध्यक्ष रामनिवास गिरी , राजकुमार चौरसिया , राकेश उपाध्याय , इन्द्रसेन उपाध्याय , चंद्रभान गुप्ता , अमित सिंह , मगन शुक्ल , विजय चंद्र सिंह , मीना त्रिपाठी , दुर्गेशमणि त्रिपाठी , रवींद्र शुक्ल , रामसूरत गौड़ , सत्यराम चौधरी , मुन्ना पांडेय , रजनीश चौधरी , अब्बुबकर , मो0 असलम , अजय चौधरी , राकेश शुक्ल , रामजियावन दूबे , संजय यादव , संजय पांडेय , आशीष श्रीवास्तव , सुखमंगल सिंह , अशोक कुमार रहे।