नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख गौर कांति शुक्ला ने ली पद व गोपनीयता की सपथ

बस्ती ।(मार्तण्ड प्रभात)।20/7/2021 को गौर ब्लाक मे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया शपथ समारोह महादेव शुक्ल इंटर कालेज गौर के प्रांगड़ में सम्पन कराया गया जिसमे मुख्य अतिथि कप्तानगंज विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल एवं विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सुशील सिंह रहे नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख गौर कांति शुक्ला पत्नी जटाशंकर शुक्ला ने ली पद व गोपनीयता की सपथ और वही नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख गौर कांति शुक्ला द्वारा नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य को पद व गोपनीयता का सपथ दिलाया गया ।
गौर ब्लॉक के नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान सपथ समारोह मे मौजूद रहे वही गौर ब्लाक अधिकारी (B D O)प्रभाकर चौबे सहित ब्लाक के सभी कर्मचारी एव सैकड़ो भाजपा कार्य करता मौजूद रहे।
नए ब्लॉक प्रमुख ने विकाश को लेकर कीर्तिमान स्थापित करने की बात कही । उनकी इन बातो की पुष्टि ब्लॉक कार्यालय के बदले रंग रूप ने भी कर दी।जिसका कायाकल्प कुछ ही दिन पहले हुआ था।

