Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

नवयुग मेडिकल सेंटर सहित 17 अस्पतालों में लगेगा कोराना का टीका

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) आज सोमवार से पूरे भारत आम लोगो के लिए कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है ।

कोई भी पात्र व्यक्ति टीका लगवाने के लिए कहीं से भी और किसी भी समय रजिस्ट्रेशन करा सकता है। सुबह नौ बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक टीका लगाया जाएगा। Co-WIN की वेबसाइट cowin.gov.in पर भी रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं।

टीकाकरण के लिए वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों को उपलब्ध करा दिया गया।

बस्ती में नवयुग मेडिकल सेंटर सहित कुल 17 प्राइवेट अस्पतालों को कोराना वैक्सीन टीकाकरण के लिए दिया गया है। सरकार ने वैक्सीन की प्राइवेट अस्पतालों में कीमत 250 रुपए निर्धारित की है।इससे ज्यादा कीमत कोई भी अस्पताल नहीं ले सकता ।

नवयुग मेडिकल सेंटर के डॉ नवीन कुमार ने बताया कि नवयुग मेडिकल सेंटर में भी को कोराना का टीका उपलब्ध है। टीका लगवाने की इच्छुक लोग नवयुग हॉस्पिटल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर टीका लगवा सकते है।

कोराना का टीका ही मात्र कोरोण से बचाव का साधन है।इसलिए लोगो को टीका लगवाना चाहिए।

×