Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

नामजद बदमाश दे रहे हैं धमकी, गिरफ्तारी की मांग

बस्ती :- (मार्तंड प्रभात) नगर थाना क्षेत्र के खडौआ जाट निवासी भीमशंकर ने नगर कस्बा निवासी फरीद अहमद, सईद अहमद पुत्र अब्बास और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग उच्चाधिकारियों से किया है।

भीमशंकर ने बताया कि गत 20 मई शुक्रवार को जब वे बस्ती से घर जा रहे थे तो रास्ते में पाल नगर के पास फरीद अहमद, सईद अहमद पुत्रगण अब्बास ने साथियों के साथ उनकी मोटर साईकिल को रोका और लाठी, डंडा, हाकी आदि से हमला कर 20 हजार रूपया नकद छीन लिया। स्थानीय नागरिकों के आ जाने पर उनकी जान बची।

नगर थाने की पुलिस ने इस मामले में फरीद अहमद, सईद अहमद और अन्य पांच अज्ञात के विरूद्ध भादवि की धारा 147, 148, 323, 307 और 395 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

भीमशंकर का कहना है कि फरीद अहमद आदि शातिर किस्म के बदमाश है, मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्हें  धमकियां मिल रही है कि मुकदमा उठा लो वरना अन्जाम बुरा होगा। भीमशंकर ने उक्त नामजद एवं अज्ञात लोगों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुये स्वयं और अपने परिवार के जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाया है।

×