नाली में गिरा गौ वंश ,खुली नालिया दे रही दुर्घटनाओं को निमंत्रण

बस्ती :- बस्ती जनपद में नगरपालिका लापरवाही की लापरवाही जगजाहिर है।पूरे बस्ती में जगह जगह टूटी सड़कें ,खुली नालियां,और गड्ढों को वजह से आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है।और नगरपालिका खानापूर्ति करती रहती है।
ताजा मामला बस्ती जनपद के ब्लॉक रोड़ का है जहां खुली नाली न सिर्फ रोग को निमंत्रण दे रहे है बल्कि इंसानों और जानवरों के लिए जी का जंजाल बन गए है।
आज ब्लॉक रोड़ पर महारानी होटल के निकट खुली नाली में एक गाय गिर गई।
जिसे काफी मसलता के बाद जब नहीं निकला जा सका तो जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनूप विश्वकर्मा ने 112 नंबर पर सूचना दी और फिर नगर पालिका ईओ को भी मामले की जानकारी दी।
खबर मिलने तक प्रशासन जेसीबी की सहायता से गाय को निकलने में लगा हुआ था।

