निषाद पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बने अजय सिंह- हरिराम जायसवाल

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) योग सोशल सोसायटी के राष्ट्रीय प्रभारी अजय सिंह को निषाद पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किए जाने पर योग सोशल सोसायटी के राष्ट्रीय संरक्षक प्रहलाद मोदी सोशल सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अटल जयसवाल राष्ट्रीय संरक्षक, संचालन योग सोशल सोसायटी हरिराम जायसवाल, विशाल जयसवाल, अजय गुप्ता, आशीष उर्फ कल्लू बाबा, सहित लोगों ने बधाई दिया।

