Sunday, August 17, 2025
बस्ती

नोटिस देकर बन्द कराए गए 12 गैरमान्यता प्राप्त विद्यालय

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) विकासखण्ड हर्रैया में खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को बारह गैरमान्यता प्राप्त विद्यालय नोटिस देकर बन्द कराये गये।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर गैरमान्यता प्राप्त विद्यालय को नोटिस देकर बन्द कराने का अभियान अप्रैल माह से ही जारी है। प्रथम सूची में चिन्हित 15 विद्यालयों को पहले ही बन्द करा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पूरे विकासखण्ड में कुल 103 गैरमान्यता प्राप्त विद्यालय चिन्हित किये गए थे जिनमें से अधिकांश विद्यालय नोटिस जारी होने के उपरान्त बन्द हो गए हैं शेष बचे विद्यालयों को बुधवार को नोटिस देकर बन्द कराया जाएगा और विकासखण्ड के अन्तर्गत किसी भी दशा में गैरमान्यता प्राप्त विद्यालय का संचालन होने नही दिया जायेगा।

सी.आर.सी एकेडमी नरायनपुर, चन्दन मॉडर्न पब्लिक स्कूल रमया, गुरुदेव प्राथमिक विद्यालय हड़ही बाजार, एस.डी.सी एकेडमी मझौवा बाबू,आइडियल चिल्ड्रन एकेडमी विशुनपुर महुआपार, आइडियल एकेडमी हर्रैया, साक्षी एकेडमी महूघाट, आर.एस. साइन्स एकेडमी हर्रैया, सी.डी.एम एकेडमी हाही, दारूल उलूम गुलसने ए नूरी महूघाट, रामसुन्दर प्रानपता शिक्षण संस्थान उमरिया,गुरुकुल एकेडमी हर्रैया को नोटिस देकर बन्द कराया गया।

इस कार्यवाही में खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, उमेश सिंह, उदय प्रताप सिंह,सन्दीप सिंह,राकेश प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील कुमार, भानू प्रताप, राजकुमार, ऋषि सिंह, राजेश कुमार,अरुण कुमार साहू,कपिल देव वर्मा शामिल रहे।