पटेल जयन्ती पर संगोष्ठी 31 को

बस्ती । भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 147 वीं जयन्ती अवसर पर 31 अक्टूबर सोमवार को दिन में 11 बजे से पटेल चौक के निकट स्थित होटल ग्रीन वैली के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुये आयोजक जगनरायन चौधरी ने बताया कि गोष्ठी की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी करेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक दयाराम चौधरी के साथ ही विशिष्ट अतिथि हेतु डा. आलोक रंजन वर्मा को आमंत्रित किया गया है।
बताया कि संगोष्ठी में इ. रघुनाथ पटेल, चौधरी राजेश निराला, शिवशंकर चौधरी, राम पूरन चौधरी, डा. सुरेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, विजय प्रकाश चौधरी के साथ ही अनेक विद्वतजनों को आमंत्रित किया गया है।

