Sunday, August 17, 2025
बस्तीबस्ती मंडल

पत्रकार हितों के लिए जारी रहेगा संघर्ष – तबरेज आलम 

बस्ती :-  प्रेस क्लब ऑफ यूपी की बैठक शहर के नार्मल स्कूल के निकट कैंप कार्यालय पर हुई, जहाँ संगठन के पदाधिकारियों को आई कार्ड व नियुक्ति पत्र सौंपा गया। पूर्वांचल प्रमुख दिनेश मिश्र व जिलाध्यक्ष तबरेज़ आलम ने कहा कि प्रायः देखने में आ रहा है कि खबर लिखने व दिखाने को लेकर पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा, जिसे कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कहा कि पत्रकार हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा। कहा कि जल्द ही संगठन से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों का बीमा कराया जाएगा। इस दौरान राज प्रकाश, अरशद खां, फहद खाँ, मनोज पंकज सिंह, मनोज जायसवाल, बृजवासी लाल शुक्ला, विपुल मिश्रा, तौफ़ीक़ खां, शहंशाह आदि मौजूद रहे।