Tuesday, October 14, 2025
बस्ती

परिवार और गवाहों को मिल रही है जान से मारने की धमकी

नाती की हत्या से दुःखी बाबा ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार

परिवार और गवाहों को मिल रही है जान से मारने की धमकी

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) नाती के अपहरण एवं हत्या से दुखी  सोनहा थाना क्षेत्र के दरियापुर जंगल टोला उकड़हवा निवासी जगराम ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है।

पत्र में जगराम ने कहा है कि गत 15 मई 2021 को उसके ढाई वर्षीय नाती रितेश का अपहरण कर हत्या कर दिया गया।

इस संगीन मामले में पुलिस ने दो लोगों संदीप और पार्वती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जब से पार्वती जमानत पर रिहा होकर आयी है वह लगातार उन्हें और परिवार के सदस्यों एवं गवाहों को जान माल की धमकियां दे रही है।

एसपी को दिये पत्र में जगराम ने कहा है कि पार्वती, उसका भाई सोनहा थाना क्षेत्र के सोनहटिया निवासी हरिहर पुत्र बहादुर आदि उसके पुत्र जवाहिर एवं गवाहों को हत्या की धमकी देते हैं कि तुम लोगों का भी हश्र रितेश जैसा करेंगे।

इससे परिवार के लोग और गवाह डरे सहमे हैं। जगराम ने मांग किया है कि उक्त आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कर उसके परिवार और गवाहों की सुरक्षा कराया जाय ।