परिषदीय विद्यालयों में अमृत महोत्सव मनाकर सम्मानित किये गये शहीदों के परिजन

छात्रों ने देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया, शिक्षकों ने दिया संदेश
बस्ती । सोमवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में एक साथ आजादी के वर्ष पर ‘अमृत महोत्सव’ मनाया गया। जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में ‘अमृत महोत्सव’ समारोह पूर्वक मनाकर छात्रों को देश के स्वतंत्रता आन्दोलन और 75 वर्षो के विकास यात्रा की जानकारी दी गई। अनेक विद्यालयों में छात्रों ने देश भक्ति पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।
मुख्य कार्यक्रमों ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय डिलिया बस्ती सदर पर आयोजित 75वे आजादी के अमृत महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार निषाद ने विद्यालय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले एवं शहीदों के परिवारों को सम्मानित करते हुए लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जाग्रत किया। उन्हें सम्मान का आग्रह करते हुये कहा कि आजादी इन लोगों की देन है इन्हें सम्मान देना समाज का प्रथम कर्तव्य है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कोषाध्यक्ष विनय प्रकाश ने अपनी मूल संस्कृति एवं सभ्यता से समाज को जोड़े रखने पर विशेष बल दिया। बच्चों को चित्रकला प्रतियोगिता कराकर पुरस्कार वितरण किया गया। रूपौली में महामंत्री अटल बिहारी गौड़ के नेतृत्व विद्यालय पर राजा शिवगुलाम सिंह की परपौत्र बधू श्रीमती माया देवी को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। उपस्थित लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में राजा शिवगुलाम सिंह के व्यक्तित्व एवं कृितत्व पर प्रकाश डाला। नगर क्षेत्र में पूर्व विद्यालय पाण्डेय बाजार में राजकुमार प्रजापति के नेतृत्व में अद्वितीय कार्यक्रम हुआ, जिसमें सैनिक परिवार को सम्मानित कर बच्चों में मिष्ठान वितरित किया गया।
विक्रमजोत में संतोष सिंह के नेतृत्व में शहीद स्थल छावनी पर कार्यक्रम किया गया। बनकटी में शिव नरायन सिंह कुदरहा में सुरेन्द्र कुमार पटेल गौर में जनार्दन शुक्ल, सांऊघाट में अमरेन्द्र कप्तानगंज में वेद प्रकाश उपाध्याय, सल्टौआ में रमेश चौधरी, दुबौलिया में महेन्द्रलाल, सदर में पंकज गिरि एवं अविनाश शुक्ल के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। इस प्रकार से परिषदीय विद्यालयों में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किये गये।

