Tuesday, July 15, 2025
संतकबीरनगर

पिता की शव यात्रा से बीडीसी सदस्य का अपहरण, बीजेपी समर्थकों पर आरोप

संतकबीरनगर :- (मार्तण्ड प्रभात ) पंचायत चुनाव में जबरन वोट डलवाने के लिए बीडीसी मेंबर अजय को उसके पिता की शवयात्रा से किडनैप कर लिया गया है।

बीडीसी मेंबर के परिजन उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के चुनावों को लेकर हंगामा मचा हुआ। गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के दौरान हाथापाई और फायरिंग तक हुई है। अभी भी कई जिलों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जो आपको झकझोर कर रख देंगी।

इन्हीं जिलों में से संतकबीर नगर से भी एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। जहां पर पंचायत चुनाव में जबरन वोट डलवाने के लिए बीडीसी मेंबर अजय को उसके पिता की शवयात्रा से किडनैप कर लिया गया है। अब पुलिस तलाश कर रही है।।

×