पुण्यतिथि पर सहभोज कार्यक्रम आयोजन हुआ

मार्तण्ड प्रभात :- (राजकुमार )
आज जसाई पुर निवासी अवधेश पाठक के पिता स्व विद्या प्रसाद पाठक की प्रथम पुणयतिथि पर थी लोगो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।इस मौके पर सहभोज का आयोजन भी किया गया।
इस मौके पर कमलेश पाठक ,राजा पाठक ,शिवमं पाठक, सुन्दरम पाठक ,अनूप पाठक, सचिन पाठक, अखिल पाठक आदि मौजूद रहे।

