पुण्य तिथि पर याद किये गये किसान नेता पटेश्वरी

बस्ती :- भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय पटेश्वरी चौधरी कोे उनकी छठवीं पुण्य तिथि पर याद किया गया। मुण्डेरवा स्थित भाकियू कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पटेश्वरी चौधरी आखिरी सांस तक किसानों की आवाज बुंलन्द करते रहे।
पूर्वांचल अध्यक्ष अनूप चौधरी, सुभाष चन्द्र किसान ने कहा कि नयी पीढी को पटेश्वरी चौधरी के संघर्षो से प्रेरणा लेनी चाहिये।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में शोभाराम ठाकुर, भारतेन्दु प्रताप, रामचन्द्र, महेन्द्र कुमार, जगदम्बा, राजदेव, जयराम चौधरी, बिनोद कुमार,घनश्याम, रामजोखन, दीनदयाल, ब्रह्मादीन, फूलचंद, रामनिहाल, राजनरायन पटेल आदि शामिल रहे।

