पुरानी पेंशन को लेकर सोमवार को डीएम कार्यालय पर गरजेंगे कर्मचारी

पुरानी पेंशन को लेकर सोमवार को डीएम कार्यालय पर गरजेंगे कर्मचारी
तैयारियां पूरी, बैठक में बनी धरने की रणनीति
बस्ती । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर पुरानी पेंशन नीति बहाली के साथ ही 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार 7 नवम्बर को दिन में 10.30 बजे से जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना देने के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा। रविवार को परिषद कार्यालय पर कर्मचारी संगठनों की संयुक्त बैठक अध्यक्ष मस्तराम वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल और जिला मंत्री तौलू प्रसाद ने बताया कि धरने को लेकर कर्मचारियों में विशेष उत्साह है और परिषद से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने विभागों में सघन सम्पर्क किया है। बताया कि धरना ऐतिहासिक होगा और हजारों की संख्या में कर्मचारी अपनी एकजुटता प्रदर्शित करेंगे।
तैयारी बैठक में कोषागार कर्मचारी संघ अध्यक्ष अखिलेश पाठक, पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष अजय आर्य, ट्यूबेल टेक्निकल कर्मचारी संघ अध्यक्ष सन्तोष राव, दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष अशोक सिंह, कलेक्टेªट कर्मचारी संघ अध्यक्ष अशोक मिश्र, सफाई कर्मचारी संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ अध्यक्ष अरूणेश पाल के साथ ही शिवमंगल पाण्डेय, ई. अभिषेक सिंह, उमेश वर्मा, मुकेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, सन्तोष शुक्ल, अमरनाथ गौतम, राकेश पाण्डेय के साथ ही परिषद के अनेक पदाधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे।

