Monday, October 13, 2025
बस्ती

पुलिस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) गुरूवार को प्रदेश पुलिस भर्ती 2009-2010 में चयनित अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि दो बार सुप्रीम कोर्ट से मुकदमा जीतने के बावजूद पुलिस भर्ती प्रोन्नित बोर्ड द्वारा उनकी नियुक्ति नहीं किया जा रहा है।

नियुक्ति प्रक्रिया शुरू किया जाय। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि सरकार 11 वर्षो से मुकदमा लड़ने और जीतने के बावजूद नियुक्ति नहीं करती तो वे सामूहिक आत्महत्या करने को बाध्य होंगे।

महेश चन्द यादव के नेतृत्व में ज्ञापन देने आये प्रदेश पुलिस भर्ती 2009-2010 में चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद प्रदेश सरकार उनकी नियुक्ति नहीं कर रही है। पिछले 11 वर्षो से मुकदमा लड़ने की प्रक्रिया में अनेक चयनित अभ्यर्थी अपनी आयु सीमा पूरी कर चुके हैं और आर्थिक स्थिति दयनीय है। ऐसे में तत्काल प्रभाव से पुलिस भर्ती प्रोन्नित बोर्ड द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया शुरू किया जाय।

ज्ञापन देने वालों में दुर्गेश उपाध्याय ,अशोक यादव, हरिओम उपाध्याय, सुरेश चंद यादव, अर्जुन कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार मिश्रा विक्रम यादव, आदि शामिल रहे।