पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली और कोरोना पीड़ितो को आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए दिया एक दिवसीय धरना

बस्तीः – (मार्तण्ड प्रभात) जिले में ऑक्सीजन की कमी, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था तथा कोरोना से हो रही ताबड़तोड़ मौतों पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव तथा एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दिये जाने की मांग को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया।
अपने निजी आवासों पर हाथ में मांगों का पोस्टर लेकर बैठे पदाधिकारियों ने कहा महामारी ने उत्तर प्रदेश में कोहराम मचा रखा है। स्वजनों को असमय खोने से अनेकों परिवार गहरे सदमे में हैं और उनके आगे की गृहस्थी बेहद कठिन और चुनौतीपूर्ण है।
ऐसे में सरकारी सहायता उन्हे इस मुसीबत से उबारेगी और वे फिर से नया जीवन जी सकेंगे। विनय कुमार राजपूत, उमाशंकर, शेदा हुसेन सहित अन्य कांग्रेसियों ने धरने को अपना समर्थन दिया।

