पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने भारत के विकास के लिए किया था अथक प्रयास- इं0 वीरेन्द्र कुमार मिश्र

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती
वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता इं0 वीरेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में मनाई गयी जयंती
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने भारत के विकास के लिए किया था अथक प्रयास- इं0 वीरेन्द्र कुमार मिश्र
बस्ती/कप्तानगंज । (मार्तण्ड प्रभात ) भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में अटल बिहारी बाजपेई के जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में हर ब्लॉक पर मनाने का निर्णय लिया है ।
इसी क्रम में विकासखंड कप्तानगंज के अंतर्गत महाराजगंज बाजार में वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता इं0 वीरेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में हनुमानगढ़ी मंदिर पर सुशासन दिवस के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई ।
श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती अपने बूथ संख्या 296, 297 नारायनपुर तिवारी में स्थित श्री हनुमान गढ़ी मंदिर के प्रांगण में सुशासन दिवस के रूप में मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन के बारे में जागरूक करना था और उनके द्वारा जीवन में भारत देश के विकास के लिए किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना था ।
जयंती समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया । तथा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सभी कार्यकर्ताओं के साथ सुना गया ।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री राजेश तिवारी ,अनिल उपाध्याय , शिवम् तिवारी अजय मोदनवाल , हरेंद्र तिवारी ,बृजेन्द्र तिवारी , विनोद गुप्ता प्रधान , पवन कसौधन समेत सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

