Saturday, August 16, 2025
बस्ती

पूर्व विधायक संजय प्रताप ने किया प्रशासकों द्वारा कराये गये कार्य और भुगतान के जांच की मांग

 

बस्ती :- रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल का जनहित में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी है ।

जिलाधिकारी को पत्र भेजकर उन्होने विकास खण्ड रामनगर, सल्टौआ गोपालपुर, रूधौली एवं साऊंघाट में ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद शासन द्वारा नियुक्त प्रशासकों द्वारा कराये गये कार्य एवं भुगतान के जांच की मांग किया है ।

पूर्व विधायक संजय ने कहा है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें ग्राम पंचायतों के अनियमितताओं की जानकारी दी है । उन्होंने मांग किया है कि टीम गठित कर प्रशासकों द्वारा कराये गये कार्य एवं भुगतान की जांच कराकर दोषियों को दण्डित किया जाय।

इसी क्रम में डीएम को भेजे एक दूसरे पत्र में पूर्व विधायक संजय ने कहा है  कुछ ग्राम प्रधानों बीडीसी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जानकारी दी है कि मनरेगा के अर्न्तगत कराये गये कार्यों का भुगतान ब्लाकों में तैनात ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा अपने भाई एवं रिश्तेदारों के नाम से रजिस्ट्रेशन पर ही भुगतान किया जा रहा है। नया रजिस्ट्रेशन न होने पर चुनिन्दा फर्माें पर कार्य एवं भुगतान किया जा रहा है ।

उन्होने डीएम से आग्रह किया है कि मामले को संज्ञान में लेकर मनरेगा के भुगतान के फर्मां की जांच कराया जाय और विगत कई वर्षो से विभाग द्वारा नया रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है।इसकी जांच कराया जाय।