Sunday, August 31, 2025
क्राइम

पेड़ से लटका मिला युवक का शव

 

बस्ती :- नगर बाज़ार / (मार्तण्ड प्रभात ) / बुधवार देर रात घर से लापता युवक का शव गुरुवार को गांव के पास पेड़ से लटका मिला। सूचना के घंटों बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

नगर थानाक्षेत्र के महुरैया (पोखरा) गांव निवासी 30 वर्षीय पिंटू पुत्र हुब्लाल निषाद मजदूरी और मछली बेचकर परिवार का गुजारा करते थे। परिजनों के मुताबिक बुधवार रात 10 बजे खाना खाने के बाद घर से अचानक लापता हो गए।

बृहस्पतिवार शाम चार बजे गांव के कुछ लोग पशुओं को चराने गए तो राम जानकी मंदिर के पूरब तरफ बृजेश पांडेय के खेत में सागौन के पेड़ के ऊपरी हिस्से से शव लटका देखा। गुहार लगाने पर कुछ ही देर में गांव के लोग जुट गए। तेज बरसात होने के कारण काफी देर तक युवक के शव का पहचान नहीं हो पाई।

बाद में ग्रामीणों ने युवक के शव की पहचान पिंटू निषाद के रूप में की। घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कोरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपार्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा।