Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

प्रकरण की जांच करने पहुंचे तहसीलदार,लिया ग्रामीणों का बयान

बस्ती: ग्रामीणों से लेखपाल द्वारा घूस मांगने व गांव में अतिक्रमण के शिकायत की जांच करने के मंगलवार को तहसीलदार हर्रैया, राजस्व टीम के साथ कप्तानगंज के कौड़ी कोल गांव पहुंचे। प्रधान रणजीत ने तहसीलदार इंद्रमणि तिवारी को बताया कि उनके गांव के लेखपाल आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र के लिए घूस मांगते हैं।

बिना रकम लिए किसी का कोई कार्य नहीं करते। इस बात की शिकायत वह तहसील दिवस में भी कर चुके हैं।

विधवा कुसुम देवी ने कहा कि उन्हें अब तक पारिवारिक लाभ नहीं मिल पाया। गांव के विजय कुमार उर्फ बिहारी ने बताया कि उन्हें किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है । इस कार्य के जब वह लेखपाल के पास गए तो उन्होंने उनसे रकम मांगी। अन्य ग्रामीणों ने भी तहसीलदार से शिकायत दर्ज कराई। वहीं लेखपाल ने बताया विधवा कुसुम देवी के मामले में वरासत और वारिस प्रमाण पत्र बना दिया गया है।

कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत फाइल हर्रैया तहसील से पास होकर जिले पर पहुंच गई है। महिला के दो बालिग पुत्र हैं, तथा दो हेक्टेयर जमीन भी इनके पास है। तहसीलदार ने बताया गांव की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत मिली है। इसे हटाने के लिए टीम गठित की गई है।

वहीं ग्रामीणों द्वारा गांव के लेखपाल के खिलाफ की जा रही शिकायत के कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिले हैं। तीन अगस्त को पुनः राजस्व टीम के साथ ग्रामीणों की शिकायत सुनी जाएगी।

×