प्रधानमंत्री के जीवन परिचय की झॉकी युवा पीढी के लिए प्रेरणादायक – पुलिस अधीक्षक

बस्ती 20 सितम्बर 2022 सू.वि., प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित, ‘कहानी भारत माता के सच्चे सपूत की‘ विषयक चित्र प्रदर्शनी का पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने आचार्य रामचन्द्र शुक्ल मेमोरियल, टाउनक्लब में अवलोकन किया।
उन्होने कहा कि मा. प्रधानमंत्री के जीवन परिचय की यह झॉकी आने वाले युवा पीढी के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है और आशा है कि जनपद के समस्त नागरिक उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देशप्रेम, त्याग एवं बलिदान की महत्ता को समझेंगे तथा इसे अपने जीवन में आत्मसात भी करेंगे।
इनके साथ में प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सिंह, प्रवक्ता शबनम यादव, मानवी सिंह, संधिला चौधरी, डा. सबीहा मुमताज, कल्पना गोना, लाइब्रेरियन अमित शुक्ला, व्यवस्थापक नरेन्द्र कुमार तिवारी, पीआरओ नारायण लाल श्रीवास्तव एंव अन्य पुलिस कर्मियो ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तथा श्रीमती कृष्ण कुमारी पांडेय गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं सक्सेरिया इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओ द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जीवन एवं उनके द्वारा संचालित गरीब जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता अनीता पाण्डेय, भारती तिवारी तथा छात्रा रिया ठाकूर, दीक्षा गौड़, ज्योति, खुशी, अनुराधा, महिमा, मानसी, ममता, मोनिका, अंशू, अक्षिता, रोशनी तथा कुमकुम, मानसी, मुस्कान, तान्या, शबनम खातून, सुनीता, रेनू एवं रेहाना खातून सहित अन्य छात्राए उपस्थित रहीं।
चित्र प्रदर्शनी में मिला स्वच्छ जल बेहतर हुआ कल, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण देश का किया नवनिर्माण, चेहरों पर लौटी मुस्कान किसानों का बढ़ाया मान, धुंआ से मिली निजात आई खुशियों की सौगात, टीकाकरण का दिखा असर आसान हुई जीवन की डगर, स्वास्थ्य सुरक्षा का रखा ध्यान बहू-बेटियों का बढ़ाया सम्मान, दूर हुआ अंधियारा घर-घर फैला उजियारा, मिला स्वच्छ जल बेहतर हुआ कल, उज्जवला योजना, एक ग्रिड एक राशन कार्ड, एक राष्ट्र, एक कर एक बाजार किट द्वारा विकास कार्यो को प्रदर्शित किया गया है, जो नये भारत की झाकी प्रस्तुत करता है।
इस अवसर पर देशभक्ति की शक्ति, गॉव एक तो लोगों में भेद क्यो, शिक्षा का एक नया अध्याय, मां से मिला ईमानदारी का संस्कार, कर्म के प्रति समर्पण,एक संविधान, आजकल एक रूपये में क्या मिलता है, स्टार्ट अप इंडिया, युवाओं को रोजगार, मेक इन इंडिया दिखा तो दुनिया को भारत का सामर्थ्य, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, किसान समृद्ध होता है तो भारत समृद्ध होता है, डिजिटल हुई पहचान डिजिटल से भुगतान डिजिटल से जीवन आसान, निर्धारित हो रहा पथ स्वतंत्र भारत के 100 वर्ष, बचपन पाठशाला से, गॉव वही पहचान नई किट द्वारा प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व को प्रदर्शित किया गया।

