प्रधानमंत्री ने किया बस्ती में ‘सांसद खेल महाकुंभ’ का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री ने किया बस्ती में ‘सांसद खेल महाकुंभ’ का उद्घाटन किया
बस्ती। बुधवार को पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्य नाथ के साथ सांसद खेल महाकुंभ का वर्चुअल शुभारम्भ किया ।
सभा को भी संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब हमारे जवान खेल की तरफ आकर्षित हो रहे है। उनके माता पिता भी स्पोर्टस को गंभीरता से ले रहे हैं। इसका सीधा लाभ खेल जगत में देश को दिख रहा है।उन्होंने बस्ती सांसद हरीश दिवेदि को उनके खेल महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी।
उन्होंने ग्राउंड पर हो रहे खो-खो गेम को देखा।प्रधानमंत्री ने कहा कि मोटा अनाज बहुत फायदेमंद होता है।खिलाड़ी इसको अपने डायट चार्ट में जरूर शामिल करें।
58,000 ग्राम पंचायतों में बन रहा खेल मैदान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों से मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन किया।उन्होंने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इसके माध्यम से उन्हें एक मंच मिलेगा। राज्य के 58,000 ग्राम पचांयतों में खेल के मैदान बनाने का काम चल रहा है। जिनमें 34,000 ग्राम पंचायतों में अब तक खेल मैदान के लिए भूमि आरक्षित की गई है।
दुनिया के सामने हर एक क्षेत्र में भारत ने अपनी ताकत का अहसास कराया है। आज दुनिया भी मानती है इस नए प्रक्षेप में भारत अब दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता अर्जित कर चुका है।
18 से 28 जनवरी तक चलेगा खेल महाकुंभ
सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन बस्ती के लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी 2021 से करवा रहे हैं। सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के पहले चरण का आयोजन 10 दिसंबर से 16 दिसंबर 2022 के बीच ब्लाकों में किया गया था।
खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का आयोजन जिले स्तर पर 18 जनवरी से 28 जनवरी तक किया गया है। जिसमें कबड्डी, खो-खो, बास्केट बॉल, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, टेबल टेनिस आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा। खेल महाकुंभ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
सांसद हरीश द्विदी ने कहा, सांसद खेल महाकुंभ का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना और उन्हें उचित अवसर प्रदान करना है। जिससे उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिले। बताया कि ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ में चयनित खिलाड़ी जिला स्तर पर आयोजित खेल महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। खेल महाकुंभ अपने उद्देश्य को पूरा करता नजर आ रहा है।

