Saturday, August 30, 2025
जय हो जानता कीबस्ती

प्रधान के खिलाफ गांव वाले हुए लामबंद ,पंचायत भवन बनाने के लिए ग्रामीणों ने की कारसेवा

बस्ती :- विकासखंड बस्ती सदर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनतला में पंचायत भवन निर्माण को लेकर हुए विवाद बढ़ गया है।कल बृहस्पतिवार को दोपहर ग्रामीणों ने शासन द्वारा चिन्हित जमीन की श्रमदान करते हुए साफ सफाई की और प्रधान पर मन मर्जी से गलत जगह पर पंचायत भवन का निर्माण करवाने का आरोप लगाया।

इस मौके पर राम नरेश चौधरी ,कृष्ण कुमार शुक्ला, रामचरित्र वीरेंद्र शुक्ला, मदन बाबा ,हनुमान प्रसाद शुक्ल, केदारनाथ ,कौशल कुमार शुक्ला, आदि ने उपस्थित होकर श्रमदान किया ।

ग्रामीणों ने बताया कि चकबंदी के दौरान पंचायत भवन हेतु बनतला गाव में जमीन चिन्हित है। इस जमीन पर कोई अतिक्रमण नहीं है इसके बावजूद भवन का निर्माण ग्राम मधुकरपुर में करवाया जा रहा है।

इस संबंध में ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी सदर पवन कुमार जयसवाल ने खंड विकास अधिकारी बस्ती सदर को मौके पर पहुंचकर प्रकरण की जांच कर चिन्हित स्थल पर निर्माण ना होने पर तत्काल रोकने का निर्देश जारी किया है।लेकिन निर्माण पूर्व की भांति जारी है।

आपको बता दे की प्रधान सावित्री है लेकिन सारा कार्यभार सुखसागर उपाध्याय देखते है ।