Tuesday, July 15, 2025
बस्तीसाहित्य एवं आर्टिकल

चित्रकला में प्रभात शुक्ला बढ़ा रहे है बस्ती का गौरव

बस्ती:- (मार्तण्ड प्रभात ) 12 वीं के छात्र प्रभात शुक्ल चित्रकारी के क्षेत्र में बस्ती का नाम कर है।इनकी चित्रकला का कोई जबाब नही है। वह जहां चित्रकला के क्षेत्र मे बुलंदियों को छू रहे है वहीं दूसरी तरफ प्रतियोगी परीक्षाओं की तयारी भी कर रहे है।

प्रभात मोबाइल पर या चित्र देख कर देखते ही देखते कैनवस पर हूबहू तस्वीर उतार देते है ।

प्रभात अब तक कई नामचीन लोगो का चित्र बना चुके है । जिसमें प्रमुख रूप से बस्ती के सांसद हरीश दिवेदी और कप्तानगंज से विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ल ने प्रभात के कार्य को सराहा है।

बस्ती जनपद के एक छोटे से गांव सिलवटिया पोस्ट पोस्ट बेलघाट के निवासी प्रभात वर्तमान समय मे शहर के केंद्रीय विद्यालय से कक्षा 12 उत्तीर्ण कर बनारस हिन्दू विश्ववद्यालय में प्रवेश लेने की तैयारी कर रहे है। 

 

 प्रभात शुक्ल के पिता राम नरायाण शुक्ल पेशे से ग्राम विकास अधिकारी है तथा माता श्रीमती रीता शुक्ला गृहणी हैं। 

प्रभात कला के क्षेत्र में नाम कमाना चाहते है और भविष्य में प्रभात कला के प्रोफेसर बनना चाहते है। प्रभात अपने कला का सारा श्रेय अपने माता पिता को देते है।

×