Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं फिल्म अभिनेता बालमुकुंद आकाश  द्वारा अभिनीत शार्ट फिल्म इन्डियन एंड‌ इन्टर नेशनल फिल्म फेस्टिवल (NJIIFF)में चयनित

प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं फिल्म अभिनेता बालमुकुंद आकाश

द्वारा अभिनीत शार्ट फिल्म इन्डियन एंड‌ इन्टर नेशनल फिल्म फेस्टिवल (NJIIFF)में चयनित

बस्ती। रंगमंच के वरिष्ठ रंगकर्मी बालमुकुंद आकाश पिछले तीस वर्षों से भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा बस्ती ईकाई के वरिष्ठ कलाकार रहे हैं। इन्होंने अनेकों नाटकों में अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन किया है और करते चले आ रहे हैं। इन्होंने अनेकों फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं अभिनीत की हैं।

शार्ट फिल्म’ विषाद ‘में बालमुकुंद आकाश ने मुख्य भूमिका में एक रिक्शेवान की भूमिका को अपने उत्कृष्ट अभिनय से जीवंत किया है। फिल्म की शूटिंग अयोध्या धाम में हुई है।

फिल्म निर्मात्री शुभांगी मिश्रा जी ने सूचित किया है कि शुभांगी फिल्म के बैनर तले बनी शार्ट फिल्म ‘विषाद ‘ न्यू जर्सी‌ इन्डियन ऐंड इन्टर नेशनल फिल्म फेस्टिवल (NJIIFF) में चयनित कर लिया गया है।

×