Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

बभनान में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस प्रशासन का चला डंड़ा

बस्ती : -(मार्तण्ड प्रभात) गौर थाना क्षेत्र के बभनान में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस प्रशासन का चला डंड़ा।बभनान के हरैर्या चौराहे पर सड़क की पटरियों पर अवैध रूप से कब्जा करके फल एवं अन्य की दुकानें लोगों द्वारा लगाया जाता हैं।जिससे बभनान मार्केट एवं अन्य स्थानों पर आने जाने में लोगों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पडता है।

यह नगर पंचायत बभनान का मेन चौराहा है।इसी चौराहे से होकर मार्केट ,रेलवे स्टेशन, तहसील, ब्लाक,थाना ,जिला मुख्यालय,सुगर मिल्स आदि स्थान पर आने जाने के लिए एक मुख्य रास्ता हैं । इस चौराहे पर हर साल सड़क दुर्घटना में दो तीन लोगों की मौतें जरूर होती है।कारण पटरी के दुकानदार पटरियों के साथ सड़क पर भी बढ़ाकर दुकान लगा लेते है।

शुक्रवार को बभनान पुलिस चौकी प्रभारी सुभाष मौर्य ने अपने दलबल के साथ अतिक्रमण हटाओं अभियान शुरू किया ।जिसमें बभनान हरैया चौराहे पर फल एवं अन्य दुकानदारों द्वारा सड़क के दोनों तरफ पटरियों का अतिक्रमण करके दुकान लगा रहे थे ।

आज चौकी प्रभारी सुभाष मौर्य ने मय दलबल के साथ बभनान हरैर्या चौराहे पर पहुंच कर सड़क की पटरियों पर अवैध रूप से जो दुकान लगा रहे थे ।उन सभी की दुकानें हटवा कर बभनान हरैर्या चौराहे को अतिक्रमण मुक्त बनाया ।

×