बसपा ने जारी की अपने प्रत्याशियों की सूची

लखनऊ :(संवाददाता) बहुजन समाज पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है।
बसपा ने आज शुक्रवार को 53 सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान किया।
बसपा ने शुक्रवार को पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर की विधानसभा सीटों पर टिकट की घोषणा की।
बसपा की चौथी सूची में लखनऊ की मलिहाबाद सीट से जगदीश रावत, बक्शी का तालाब से सलाउद्दीन सिद्दीकी, सरोजनी नगर से मो. जलीस खां, लखनऊ पश्चिम से कायम रजा खान, लखनऊ उत्तरी से मो. सरवर मलिक, लखनऊ पूर्वी से आशीष कुमार सिन्हा, लखनऊ मध्य से आशीष चंद्रा श्रीवास्तव, लखनऊ कैंट से अनिल पांडेय और मोहनलालगंज से देवेंद्र कुमार सरोज को टिकट दिया है।
वहीं पीलीभीत के बीसलपुर सीट से अनीख खां उर्फ फूलबाबू बसपा के प्रत्याशी होंगे।इसके अलावा लखीमपुरखीरी के पलिया से डॉ. जाकिर हुसैन, निघानस से मनमोहन मौर्य, गोलागोकर्ण नाथ से शिखा वर्मा, श्रीनगर से मीरा बानो, धौरहरा से आनंद मोहन त्रिवेदी, लखीमपुर से महोन बाजपेई, कस्ता से सरिता वर्मा और मोहम्मदी से शकील अहमद सिद्दीकी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

