Tuesday, July 15, 2025
बस्तीराजनीति

बसपा प्रत्याशी अशोक मिश्र ने सादगी के साथ किया नामांकन

बस्ती :- (मार्तंड प्रभात)बस्ती सदर से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अशोक मिश्र ने सोमवार को सादगी के साथ एक सेट में नामांकन किया।

नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में अशोक मिश्र ने कहा कि वो लगातार जनसंपर्क कर रहे है और लगभग सभी गांव में भ्रमण भी कर चुके है।

।क्योंकि मैं रूधौली विधानसभा का ही निवासी हूं क्षेत्र की समस्याओं को अच्छी तरह से जानता हु। हम विधानसभा क्षेत्र के लोगोें से सीधा संवाद बना चुके हैं।रूधौली दुर्दशा से जूझ रही है। मतदाता बदलाव का मन बना चुके हैं।

 

अशोक मिश्र ने कहा कि वे बड़े उद्देश्योें को लेकर राजनीति के क्षेत्र में आये हैं, बहन मायावती की नीति, कार्यक्रम को लोग बेहतर ढंग से जानते हैं।पहले भी बहन जी के कार्यकाल में विकास हुआ था और फिर होगा।सड़क और रोजगार हमारा मुख्य मुद्दा है।वर्तमान सरकार पूरी तरह विफल रही है।

इस बार मुद्दों की कमी नहीं है।हमारी कोशिश होगी कि ज्यादा से ज्यादा हम रोजगार का सृजन करे ।बिना किसी भ्रष्टाचार के जैसे पहले बहन जी के कार्यकाल में नियुक्तियां निकली गई थी दुबारा से निकली जायेगी।

सोमवार को नामांकन में बस्ती में कुल 7 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

भाजपा से दो नामांकन बस्ती सदर से विधायक दयाराम चौधरी और हरैया से अजय सिंह ,कांग्रेस के अंबिका सिंह ने कप्तानगंज से, बसपा के तीन प्रत्याशी अशोक मिश्र रूधौली ,महादेवा( सुरक्षित )से लक्ष्मी चन्द्र खरवार और हरैया से राजकिशोर सिंह ने पर्चा दाखिल किया।वही कप्तानगंज विधानसभा से बसपा प्रत्याशी जमीर अहमद जिम्मी दिन भर बैठे रहे लेकिन पेपर पूरा न होने से नामांकन नही कर सके।

×