Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

बस्ती के तुलस्यान वस्त्रालय में लगी आग

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात)  स्थानीय शहर की मुख्य बाजार गांधी नगर में आज दोपहर अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। दुकान में काफी भीड़ होने की वजह से लोग सड़क पर भागने लगे। गनीमत रही कि आग ऊपरी मंजिल पर लगने से खतरा कम रहा और नुकसान भी न के बराबर बताया जा जा रहा है। अलबत्ता यह जरुर है कि दुकान में आग की खबर से वहां मौजूद ग्राहकों में भगदड़ मच गयी।

बस्ती शहर में गांधी नगर को यहां का हजरतगंज कहा जाता है। आज दोपहर यहां की प्रसिद्ध कपड़े की दुकान तुलस्यान वस्त्रालय प्रा. लि. में अचानक आग लग गयी। जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया और ग्राहक जल्दी जल्दी निकल कर सड़क पर आ गये। आग दुकान की ऊपरी मंजिल पर लगने की खबर है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने से दुकान में मामूली नुकसान की खबर है। आग की सूचना पर पुलिस और बचाव कर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू भी पा लिया गया।

×