Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

बस्ती मड़वा नगर पुलिस चौकी का पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने किया भव्य उद्घाटन

बस्ती । बस्ती जिले के मड़वानगर में हुआ पुलिस चौकी का भव्य उद्घाटन ,पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने पहुंचकर किया उद्घाटन। व पौधारोपण भी किए पुलिस चौकी बनने से मड़वा नगर के लोगों एवं महिलाओं में काफी खुशी का माहौल दिखाई दियाl किस खुशी में महिलाओं ने क्यों वहां के लोगों ने बस्ती पुलिस पर आभार व्यक्त किया वहां की महिलाओं ने बताया कि आए दिन नशा करके उनके पतियों के द्वारा उन्हें मारा और परेशान किया जाता था।

वहां रह रही लड़कियों के साथ बदसलूकी की जाती थी लेकिन अब मड़वा नगर पुलिस चौकी बनने से हमारी समस्याओं का समाधान अच्छे से होगा और हम अपने समस्याओं का सही तरीके से कह सकेंगे पुलिस चौकी खुलने से मड़वानगर के लोगों में भय खत्म हो गया l वही खीरी घाट प्रधान भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। चौकी का नियू रखने में इनका भी बहुत बड़ा योगदान रहा l

पुलिस चौकी उद्घाटन समारोह में एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ,कोतवाल संजय कुमार, गांधीनगर पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष जयसवाल, कंपनी बाग चौकी इंचार्ज रिजवान अली , भुवर जेल चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार ,व रौता पुलिस चौकी इंचार्ज अरविंद यादव ,एवं सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल के साथ ग्रामीण महिलाएं भी रही मौजूद महिलाओं के द्वारा पुलिस चौकी खुलने से काफी खुशी का माहौल दिखाई दिया lमहिलाओं ने बताया कि अपनी समस्याओं को लेकर अब हमें रौता चौकी पर ना ले जाकर मड़वानगर में ही समाधान हो जाएगा l

उद्घाटन समारोह में हरैया विधायक प्रतिनिधि सरोज मिश्रा ,सदर ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, नगर ब्लाक प्रमुख श्रीकांत सिंह, सामाजिक सेवा संस्थान चित्रांश क्लब के अध्यक्ष सत्येंद्र श्रीवास्तव ,व अन्य सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे l

×