Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

बाउन्ड्रीवाल का निर्माण रोके जाने की मांग

बस्ती। हर्रैया तहसील क्षेत्र के पैकोलिया थानार्न्तगत लोहरौली निवासी विजय कुमार ने लोहरौली ग्रामसभा की सुरक्षित भूमि, भीटा एवं तालाब की जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा कराये जा रहे स्थायी बाउन्ड्रीवाल का निर्माण रोके जाने की मांग किया है।

मुख्यमंत्री पोर्टल, जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी हर्रैया सहित अन्य उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में विजय कुमार ने कहा है कि गाटा संख्या 60 जो भीटा में दर्ज है और गाटा संख्या 59 तालाब की भूमि है, दोनों नम्बरान संयुक्त है।

गाटा संख्या 60 पर पहले से सरकारी जूनियर हाई स्कूल बन गया था। ग्राम प्रधान उपेन्द्र कुमार वर्मा जो बाउन्ड्रीवाल निर्माण करा रहे हैं उसे नागरिकों को गांव, खेत और तालाब तक पहुंचने में  असुविधा होगी।

मांग किया कि बाउन्ड्री न लगाया जाय या यदि बहुत आवश्यक हो तो उसकी परिधि छोटी रखी जाय जिससे ग्रामीणों को असुविधा न हो।

×