Tuesday, July 15, 2025
बस्तीराजनीति

बसपा कोर्डिनेटर घनश्याम चंद्र खरवार के ऊपर टिकट के नाम पर 45 लाख रुपए ठगी का आरोप

बस्ती :- (संवाददाता) बस्ती जनपद के महादेवा विधासभा प्रत्याशी लक्ष्मी चन्द खरवार के पिता घनश्याम चंद्र खरवार जोकि बसपा के कॉर्डिनेटर है उनके ऊपर बसपा के ही पुराने नेता और विधायक प्रत्याशी गोवर्धन सोनकर ने 45 लाख रुपए ठगी का आरोप लगाया है।

गोवर्धन सोनकर ने बताया की बसपा कोआर्डिनेटर घनश्याम खरवार ने महादेवा से टिकट दिलवाने के नाम पर एक बार 1000000 रुपए ,दूसरी बार 100000 रुपए और तीसरी बार 3000000 रुपए लिए और उनको टिकट का आश्वासन भी दिया।

 

जब उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलने की बात कही तो व्यस्तता बताते हुए टरका देते रहे और टिकट अपने लड़के को दिलवा दीए।अब जब पैसे के लिए फोन किया तो कहते है की पैसा वापस नहीं होगा। बहन जी के नाम पर पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं और प्रत्याशी बनने के इच्छुक लोगों को लूट रहे है कोर्डिनेटर घनश्याम खरवार और जिला अध्यक्ष जयहिंद।

गोवर्धन सोनकर ने बताया कि उनका बहुत शोषण हुआ है, धोखा दिया गया है।यदि उनका पैसा वापस नहीं किया जाता है तो इन नेताओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी। मैं इन नेताओ के खिलाफ जनता के पास जाऊंगा और बताऊंगा कि कैसे खरवार ने उनको ठगा है।

 

×