बाबा भद्रेश्वरनाथ धाम में लगा खोया पाया शिविर डा.वी.के.वर्मा ने किया उद्घाटन

बस्ती। सोमवार वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डा.वी.के.वर्मा ने बाबा भद्रेश्वरनाथ धाम में तेरस के दिन मंगलवार को आयोजित होने वाले कावरियां मेले के लिये खोया पाया शिविर का उद्घाटन किया।
कहा कि समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी जय प्रकाश गोस्वामी निरन्तर पिछले 30 वर्षो से मेले में बिछड़े लोगों को एक दूसरे से मिला रहे हैं यह पुनीत कार्य है।
कहा कि इस अच्छे कार्य में समाज के सभी वर्गो को सहयोग करना चाहिये। कहा कि कांवर मेले में लाखों की संख्या में शिव भक्त जल चढाते हैं। ऐसे में लोगों का अपनों से बिछड़ना स्वाभाविक है। यह शिविर कांवर भक्तों के लिये सहायक साबित होगा। वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने कहा कि निश्चित रूप से खोया पाया शिविर से मेले के सुचारू संचालन में सुविधा मिलेगी।
समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी जय प्रकाश गोस्वामी ने कहा कि पिछले 30 वर्षो से जन सेवा कार्य जारी है, िछड़ों को मिलाने में उन्हें अपार प्रसन्नता होती है।
खोया पाया शिविर का उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से विजय प्रकाश गोस्वामी,राजेश गिरी,पशुपति गोस्वामी,विशाल चौधरी,संजय यादव, मनोज कन्नौजिया,जीत बहादुर यादव,महेन्द्र पाण्डेय,अभय नरायन गिरी,आजाद गोस्वामी,बंटी पाण्डेय,रमेश चौधरी,कौशल पाण्डेय,हेमन्त कुमार मिश्र,नवीन श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव,राजेश्वर तिवारी आदि उपस्थित रहे।

