Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

बाल दिवस पर न्यू इकरा पब्लिक स्कूल में लगा मेला, मुस्कुराया बचपन

बाल दिवस पर न्यू इकरा पब्लिक स्कूल में लगा मेला, मुस्कुराया बचपन
बस्ती। बाल दिवस के अवसर पर सोमवार को न्यू इकरा पब्लिक स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । खेलकूद के साथ ही फूड स्टॉल  पर बच्चों ने खरीदारी की । इसके साथ स्कूल की ओर से सभी बच्चों को पाप कॉर्न समोसे एवं उपहार भेंट किए गए।
इस अवसर पर बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए प्रबंधक डॉक्टर अजीज आलम एवं डायरेक्टर अयाज अहमद ने कहा की खेलकूद और फूड स्टॉल फूड स्टॉल लगाए जाने से बच्चों में रचनात्मक प्रतिस्पर्धा पैदा होती है और मार्केटिंग का भी अनुभव प्राप्त होता है ।
उन्होंने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर प्रिंसिपल  जेबा खातून जेबा खातून रजिया रहमान, कुतुबुद्दीन सिद्दीकी, हाफिज शहादत हुसैन जैनब सिद्दीकी जैनब सिद्दीकी अंबरी बानो,तस्लीम मैम, जरीन खान,राकेश श्रीवास्तव, अंजू श्रीवास्तव, नबीला खातून ,फरहत मैम ने बच्चो का हौसला बढ़ाया।
×