बिजली दरों की बढ़ोतरी को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

बिजली दरों की बढ़ोतरी को लेकर उद्योग व्यापार प्रति निधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन
बस्ती । उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर बिजली की दरें 16% से 23% तक बढ़ाई जाने का प्रस्ताव विद्युत कंपनियों द्वारा दिया गया।
इस का विरोध व्यापार मंडल कर रहा है व्यापार मंडल बस्ती मंडल अध्यक्ष हरि मूर्ति सिंह मनोज ने कहा उत्तर प्रदेश में विद्युत की दरें पूर्व में ही अन्य पड़ोसी राज्य दिल्ली उत्तरांचल से काफी अधिक है।
वाणिज्य (एलएमबी 2) के उपभोक्ता से फ्रीचार्ज व मिनिमम चार्ज दोनों वसूली जा रहे हैं। जिससे वाणिज्य एलएलबी टू के उपभोक्ता की बिजली पूर्व में ही सबसे महंगी है। यदि बिजली की दरें और बढ़ाई जाती हैं तो उससे उत्तर प्रदेश के उद्योग व व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा ।
जिला अध्यक्ष परमात्मा प्रसाद मद्धेशिया ने कहा बिजली की प्रस्तावित बढ़ी हुई दरें को वापस कराने के आदेश पारित करें वाणिज्य उपभोक्ता एलएमबी 2 के बिजली के बिलों से मिनिमम चार्ज की व्यवस्था समाप्त करने के आदेश पारित करें।
ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल महामंत्री सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव प्रांतीय वरिष्ठ मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष विजय बल्ला मंडल महामंत्री सुनीत पांडे गौरी शंकर तिवारी अजीत सिंह, जितेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, अखिलेश सिंह शिवा, सरफराज अहमद, अमन गुप्ता, संदीप कसौधन, दीपक मिश्रा, विष्णु कुमार सिंह, सुरजीत यादव, धर्मेन्द्र पाण्डेय पहू बाबा, माधव मद्धेशिया आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

