Monday, July 14, 2025
बस्ती

बिना ड्रेस और परिचयपत्र देखे परिसर में किसी को प्रवेश और किसी प्रकार के निरीक्षण की अनुमति ना दे – गुलाब चंद्रा (सचिव, विकास प्राधिकरण बस्ती)

बस्ती :- (मार्तंड प्रभात) बस्ती विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा अवैध निर्माणो के चिन्हीकरण एवं नोटिस तामील का कार्य नियमानुसार कराया जा रहा है।

विकास प्राधिकरण सचिव गुलाब चंद्रा ने बताया की कतिपय असमाजिक तत्वों द्वारा फर्जी रूप से प्राधिकरण कर्मचारी बन कर विभिन्‍न स्थलो पर अवैध रूप से पैसे की माग की जा रही है।

ऐसी घटनाओ को रोकने के सम्बन्ध में प्राधिकरण द्वारा अपने फील्ड स्टाफ को गुलाबी रग के आई-कार्ड जारी किये गये है साथ ही प्राधिकरण का फील्ड स्टाफ (मेट)बस्ती विकास प्राधिकरण के लोगो वाली जैकेट पहने रहेगे।

तीन स्टाफ किए गए नामित

प्राधिकरण द्वारा वर्तमान में निम्नलिखित फील्ड स्टाफ को अवैध निर्माण चेक किये जाने हेतु नामित किया गया है।

उक्त फील्ड स्टाफ सूर्योदय के बाद एवं सूर्यास्त के पूर्व किसी भी परिसर का निरीक्षण कर सकते है।
प्राधिकरण ने अम्बरीष मिश्र , मेट,राजेश कुमार (पत्रवाहक, मेट),मोहित शुक्ला ,मेट को नामित किया गया है।इनके पास आई डी कार्ड रहेगा और ड्रेस में रहेंगे।

उन्होंने आम जन-मानस से अपील है कि यदि आपके परिसर में कोई व्यक्ति अपने आप को प्राधिकरण को कर्मचारी बता कर प्रवेश करता है, तो सर्व प्रथम आप उससे उसका आई-कार्ड जरूर मागे। यदि सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा अपना आई-कार्ड नहीं दिखाया जाता है, तो उसके अपने परिसर में प्रवेश नहीं करने दे।

प्राधिकरण के फील्ड स्टाफ को स्थल निरीक्षण करने, मानचित्र एवं अन्य अभिलेख मागने, नोटिस तामील करने एवं परिसर की माप करने हेतु अधिकृत किया गया है।

यदि कोई अवैध व्यक्ति आपके परिसर में प्रवेश करता है अथवा प्राधिकरण का कोई कर्मचारी आपसे अवैध रूप से धन की मांग करता है तो उसकी शिकायत प्राधिकरण स्थित सचिव कार्यालय में लिखित रुप से की जा सकती है।

×