Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

बीडीसी, जिला पंचायत सदस्यों से प्रमाण-पत्र लेने वालों के विरूद्ध हो कार्रवाई

बस्ती :-  (मार्तण्ड प्रभात) पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पद के भावी दावेदारों द्वारा भ्रष्टाचार एवं प्रलोभन देकर बीडीसी एवं जिला पंचायत सदस्यों का प्रमाण-पत्र ले लिये जाने के मामले सामने आ रहे हैं।

।इसी कड़ी में विधायक संजय ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदारों द्वारा भ्रष्टाचार एवं प्रलोभन देकर बीडीसी एवं जिला पंचायत सदस्यों का प्रमाण-पत्र ले लिये जाने के सम्बन्ध में दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने की मांग किया है।

ऐसे में जिला पंचायत, बीडीसी के नव निर्वाचित सदस्यों की बैठक बुलाकर उन्हें जागरूक किया जाय और शिकायत मिलने पर दोषियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हो।

यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

×