Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

बीस दिन से बाधित है विद्युत आपूर्ति ,शिकायत लेकर पवार हाउस पर पहुंचे गांव वाले

बस्ती :- (सुनील कुमार) बस्ती जिले के कुदरहा ब्लॉक के अंतर्गत कलवारी पावर हाउस पर भारी संख्या में पहुंचे चकदहा चौराहे के लोगो ने जेई से शिकायत की। गांव वालो ने बताया की सरकार का दावा 24 घंटे बिजली देने का है लेकिन आज 20 दिन से 1 घंटे भी बिजली नहीं दे मिल पायी है ।

आपको बता दे की 21 अगस्त से चकदहा चौराहे की विद्युत आपूर्ति बाधित है ऑनलाइन कई बार शिकायत की गई व पर्सनल तौर पर जेई साहब से भी कई बार बात हुई लेकिन अभी तक बिजली नहीं आई ।

लोगों का कहना है कि यहां पर करीब 40 बिजली कनेक्शन है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है जबकि बिजली का बिल समय-समय पर भरा जा रहा है ।

किसी का बकाया नहीं है उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा । लोगों ने कहा अगर समय रहते बिजली विभाग ने यहां का ट्रांसफार्मर बदलकर बिजली आपूर्ति चालू नहीं करवाई तो सभी लोग मिलकर पावर हाउस में अनिश्चितकालीन धरना देंगे। जिसकी जिम्मेदार बिजली विभाग व राज्य सरकार होगी।

1
×