Saturday, August 30, 2025
बस्ती

बुलंदशहर से बस्ती भाग कर पहुंची बेटी को सीडब्ल्यूसी ने किया मां के हवाले

बस्ती :- प्रदेश के बुलंदशहर से अपने परिजनों से नाराज बालिका बस्ती आकर पहुंच गई थी बालिका को सीडब्ल्यूसी ने उसकी मां के हवाले किया तो मां के आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े, भाई ने बहन को गले लगाते हैं कहा की जबसे बहन गायब हुई थी नींद नहीं आ रही थी।

गौरतलब है कि उक्त 14वर्षीय बालिका बुलन्द शहर के थाना पाहासु के एक गांव की निवासी है, वह अपने परिजनों को बिना बताए घर से भाग निकली थी, बस्ती में जीआरपी ने बालिका से पूछ ताछ की तो पता चला कि यह अकेली है, जीआरपी ने तत्परता दिखाते हुए बालिका को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया था।

चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता चंदन शर्मा ने बालिका को न्याय पीठ के समक्ष प्रस्तुत किया था, न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने बालिका का मेडिकल करवाने तथा, कौंसलिंग करने के साथ ही उसके माता पिता को खोजने का आदेश दिया था।

बुधवार को चाइल्ड लाइन की टीम ने बालिका को पुनः न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर आगे की कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।

प्रार्थना पत्र पर विचार करते हुए न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव, गोवर्धन गुप्ता, मंजू त्रिपाठी की टीम ने मामले का अध्ययन करते हुए कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद बालिका को उसकी मां और भाई को सौंपने का आदेश दिया।