भईया दूज तक जारी रहेगा हीरो की बाइक की खरीद पर चांदी के सिक्के और डिनर सेट का ऑफर – पवन श्रीवास्तव, सुशील हीरो मोटर

बस्ती। हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड ने मचाया तहलका सुशील हीरो स्टेशन रोड बस्ती पर आज धनतेरस के अवसर पर भारी भीड़ हुई जिससे प्रोप्राइटर प्रेम कुमार अग्रवाल शशांक अग्रवाल पवन श्रीवास्तव हीरो मोटोकॉर्प के तरफ से भारती रानी शाह ने ग्राहकों सम्मान पूर्वक सबको दीपावली की बधाई देते हुए गाड़ी खरीदने पर डिनर सेट चांदी का सिक्का उपहार स्वरूप दिया।
पवन श्रीवास्तव ने बताया की हमारे हीरो सुशील हीरो परिवार के समस्त स्टाफ ने आए हुए सभी संभ्रांत ग्राहकों को सम्मान पूर्वक गाड़ी की डिलीवरी एवं उपहार प्रदान करने में काफी सहयोग किया जिससे ग्राहक बंधुओं ने सुशील ऑटोमोबाइल्स पर को धन्यवाद देते हुए सहर्ष दीपावली की बधाई देते दिखाई पड़े।
कल दीपावली से भैया दूज तक भी इसी प्रकार सभी मॉडल सभी गाड़ियों पर चांदी का सिक्का एवं डिनर सेट उपहार में दिया जाएगा। सभी ने बताया कि अगर हमारे मिलने वाले जो भी होंगे आपके यहाँ भेजेगे चांदी का सिक्का डिनर सेट स्कीम भैया दूज तक दिया जाएगा।

