Wednesday, July 16, 2025
बस्ती मंडल

भद्रेश्वरनाथ मन्दिर में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़,सावन के पहले सोमवार पर भक्तों ने बाबा का किया जलाभिषेक 

बस्ती :- (राजकुमार गौड़) भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन रविवार से शुरू हो गया है।आज सोमवार को सुबह से ही जल भर शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुचे। भद्रेश्वरनाथ शिवमंदिर में पूजा सामग्री की दुकानें सजी रहीं। आपको बता दे की कोरोना संक्रमण को देखते हुए कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंधित लगा दिया गया है। इसके बावजूद सावन के पहले सोमवार को शहर के सभी छोटे बड़े शिवमंदिरों में भीड़ दिखी। कड़र शिवमन्दिर,देवरिया बाबा मंदिर,तिलकपुर शिवमन्दिर सभी जगह भक्तों की भीड़ बाबा के जयकारे लगाते नजर आईं। बहुत समय बाद शिवालय हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठे।

लॉकडॉउन के कारण पिछली बार मंदिर भक्तों के लिए बंद था।सूत्रों के अनुसार अकेले भदेश्वर नाथ मंदिर में दोपहर तक 25 हजार से ज्यादा लोग जलाभिषेक कर चुके थे।

श्रद्धालु कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए भगवान शिव के दर्शन व जलाभिषेक किये मंदिरों के बाहर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रही। पुलिस द्वारा जगह जगह बैरिकेडिग की ।

सबसे प्रिय है भगवान शिव को श्रावण मास 

भद्रेश्वानाथ शिवमंदिर के पुजारी रुपेश गोस्वामी ने बताया कि भगवान शिव को श्रावण मास वर्ष का सबसे प्रिय महीना लगता है क्योंकि श्रावण मास में सबसे अधिक वर्षा होने के आसार रहता हैं , जो नीलकंठ विषधारी शिव के गर्म शरीर को शीतलता प्रदान करता है।बेलपत्र, भांग, धतूरा, कनेर गंगाजल समीपत्र के साथ भस्म, भभूत से शिवलिग की पूजा की जाती है और सोमवार को श्रद्धालु कोविड प्रोटोकाल के तहत जलाभिषेक किये

1
×