भाजपा नेता रमाकान्त पाण्डेय ने चौकीदारों में किया कम्बल का वितरण, खिले चेहरे

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) भारतीय जनता पार्टी नेता एवं कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से टिकट के प्रबल दावेदार रमाकान्त पाण्डेय ने बुधवार को गौर थाने में चौकीदारों में कम्बल वितरित किया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा में चौकीदारों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं उनके भूमिका की सराहना कर चुके हैं। वर्षो बाद भाजपा की सरकार में चौकीदारों को सम्मान के साथ ही उनके मानदेय और सुविधाओं में बढोत्तरी की गई।
भाजपा नेता रमाकान्त पाण्डेय ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास अर्जित कर भाजपा समाज के कमजोर वर्गो के उत्थान में जुटी है। इतिहास में पहली बार पात्रों, जरूरतमंदों को निःशुल्क अनाज, चना, नमक आदि का लगातार वितरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेढ करोड़ श्रमिकों के खाते में एक -एक हजार रूपये की धनराशि भेजा।
भाजपा नेता रमाकान्त पाण्डेय ने कहा कि पूर्व की सरकारेें गरीबों का हक डकार लेती थी। भाजपा की सरकार बनते ही उनके लिये विकास के द्वार खुले। आवास, शौचालय उपलब्ध कराने के साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, रोजगार सृजन के क्षेत्र में सर्वाधिक कार्य किये। कहा कि पहले सरकारी नौकरियों को प्राप्त करने के लिये लोगों को रिश्वत देनी पड़ती थी किन्तु भाजपा की सरकार बनते ही यह खेल समाप्त हुआ और बिना रिश्वत लोग नौकरी हासिल कर रहे हैं।
श्री अयोध्या धाम में भव्य मंदिर का निर्माण जारी है और काशी में बाबा विश्वनाथ धाम का ऐतिहासिक कारिडोर बन गया। भाजपा इन कार्यो के भरोसे पुनः मजबूत सरकार बनायेगी। कहा कि बिना भेदभाव के लोगांें को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होने चौकीदारों में कम्बल वितरित करते हुये कहा कि कडाके की ठंड में सेवा देने में सुविधा होगी।
गौर थाने पर सैय्यद अली , रामचन्दर , रामसागर , आदिल अहमद , रामनरेश, कुन्नल लाल, छवि लाल, बाबूलाल, हरिराम, नन्दलाल, अशोक कुमार, छोटे लाल यादव, कृष्णावती, उदयराज ,दुर्गा प्रसाद, गोपीकिशन , विजय बहादुर , राजेश कुमार , रोशन लाल सहित अनेक चौकीदारों को जब कम्बल मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से गौर थानाध्यक्ष, संजय कुमार एवं पुलिसकर्मी रामेश्वर यादव, विजयकान्त, कमलेश गौड, पूजा के साथ ही स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

