भाजपा ,सपा से ऊबी जनता बदलाव का मन बना चुकी है – आलोक रंजन

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) शनिवार को वरिष्ठ चिकित्सक, समाजसेवी डा. आर.एन. चौधरी ने मुण्डेरवा कस्बे में बहुजन समाज पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में अच्छे लोग आयेेंगे तभी मतदाताओं की आकांक्षायें पूरी होंगी।बस्ती सदर से डा. आलोक रंजन स्वच्छ छवि के प्रत्याशी और चिकित्सक हैं। पढ़े लिखे योग्य लोगों का विधानसभा में होना जरूरी है। आलोक जैसे युवा राजनीति के क्षेत्र में बड़ी संभावना है। यह अच्छी बात है कि उन्हें सभी वर्ग के मतदाताओं का समर्थन प्राप्त हो रहा है।
प्रत्याशी डा. आलोक रंजन ने उपस्थित समर्थकों और आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बस्ती सपा और भाजपा से पूरी तरह से ऊब चुकी है ।अब बस्ती ने बदलाव का मन बना लिया है मैं बस्ती का बेटा हूं, अवसर मिला तो जितना संभव होगा विकास कार्य को गति देने के साथ ही लोगों का भरोसा जीता जायेगा।
उन्होंने आगे कहा कि उन्होने अपने पिता वरिष्ठ चिकित्सक एवं सामाजिक कार्यकर्ता डा. वी.के. वर्मा से बचपन से ही समाजसेवा का गुण सीखा है।राजनीति हमारे लिए सेवा है।
इस अवसर पर रविन्द्र कुमार चौधरी उर्फ नाटे चौधरी, महेन्द्र कुमार चौधरी, डा. परमात्मा प्रसाद, पंकज भट्ट, अभय वर्मा, डा. मदन सिंह, अरविन्द कुमार चौधरी, डा. परमात्मा चौधरी, रामवेलास, भरथराज चौधरी, सुभाष चन्द्र, डा. सतीश चन्द्र चौधरी, दिलीप चन्द्र चौधरी, गंगाराम, रघुनाथ पटेल, मस्तराम, दिवाकर कपूर, काली चरन, मुन्नालाल, सुरेन्द्र कुमार, घनश्याम पति,डा. राम जियावन, चन्द्रशेखर तिवारी, अंकुर पाण्डेय, दीनबंधु उपाध्याय, विनय मौर्य, डा. वी.के. वर्मा के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

