भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह बने बीएसए,लेकिन करना होगा ये काम

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को उनकी शानदार खेल उपलब्धियों को देखते हुए विशेष नियमावली के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) नियुक्त करने का फैसला लिया है।
सरकार के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर जमकर बहस हो रही है। कारण योग्यता है बेसिक शिक्षा अधिकारी पद के लिए सामान्य तौर पर पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता अनिवार्य है। जबकि रिंकू सिंह ने अभी तक हाईस्कूल भी पास नहीं किया है। इस आधार पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि योग्यता मानकों को नजरअंदाज कर सरकार ने यह नियुक्ति कैसे कर दी। वहीं समर्थक इसे खिलाड़ियों के सम्मान और प्रोत्साहन से जोड़कर देख रहे हैं।
क्या है नियम
अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं के लिए विभाग में नियुक्ति के समय शैक्षिक योग्यता जरूरी नहीं होती। लेकिन अगर वे आगे पदोन्नति चाहते हैं तो उन्हें नियुक्ति के सात साल के भीतर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी अनिवार्य है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें पदोन्नति का लाभ नहीं मिलेगा और उसी वर्ष भर्ती हुए अभ्यर्थियों में सबसे अंतिम स्थान पर रखा जाएगा।

