भूमि सुपोषण एवं देशी गाय का पालन विषय पर संगोष्ठी

बस्ती :-(पंकज श्रीवास्तव) हर्रैया तहसील के धरमूपुर दुबौलिया में पारस नाथ मिश्र जी के आवास पर भूमि सुपोषण एवं देशी गाय का पालन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर भूमि सुपोषण एवं संरक्षण राष्ट्रीय जन अभियान में हर्रैया के सह प्रमुख डॉ विनोद कुमार शुक्ल ने कहा कि हमारे जीवन के लिए आक्सीजन,जल और अन्न आवश्यक है।
अन्न हमें धरती से प्राप्त होता है। भूमि से हमेशा अन्न लेने के लिए भूमि का देशी गाय के गोबर और गोमूत्र से तैयार केंचुआ खाद से सुपोषण आवश्यक है । रासायनिक खाद और कीटनाशकों के प्रयोग के कारण भूमि की उत्पादकता नष्ट हो रही है। कैंसर, रक्तचाप, किडनी, लीवर, मस्तिष्क, हृदय रोगियों की संख्या बढ़ रही है। संपूर्ण राष्ट्र में सभी गांवों में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए १ जुलाई से १५ जुलाई २०२१ के मध्य भूमि सुपोषण विषय पर गोष्ठी आयोजित की जा रही है।
इस अवसर पर भारती शुक्ला ने कहा कि धरती माता का शोषण देशी गाय के गोबर और गोमूत्र से रोका जा सकता है। केंचुआ खाद से भूमि सुपोषण के साथ किसान आत्मनिर्भर और समृद्ध बनेगा। जैविक खेती से हमारे गांव स्वस्थ और सुखी बनेंगे।अंत पर्यावरण की स्वच्छता के लिए वृक्षारोपण किया गया।
पारस नाथ मिश्र जी ने सभी किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस गोष्ठी में उत्साह पूर्वक रीतेश पांडे, विनीता पांडे,मंजू मिश्रा, इंद्र पाल सिंह, राजाराम, गंगा प्रसाद, सरयू प्रसाद आदि किसान मौजूद रहे।।

