भ्रष्टाचार के विरोध में संघर्ष तेज करेगा भारतीय भ्रष्टाचार अन्वेषण एवं उन्मूलन परिषद

बस्ती । भारतीय भ्रष्टाचार अन्वेषण एवं उन्मूलन परिषद की बैठक गुरूवार को लोहिया मार्केट के परिसर में जिलाध्यक्ष अमित तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार भले यह दावा करे कि भ्रष्टाचार नियंत्रित हुआ है स्थिति ये है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भोले-भाले नागरिकों से ठगी और नौकरी का लालच देकर धन हजम कर जाने के मामले लगातार बढ रहे हैं।
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने कहा कि बस्ती जनपद के दुबौलिया और कप्तानगंज ब्लाक क्षेत्रों से नौकरी के नाम पर धन उगाही की शिकायतेप परिषद को प्राप्त हुई है। दुबौलिया थाना क्षेत्र के विशुनदासपुर निवासी जोखू राम से खुशहालगंज निवासी राम प्रकाश ने खाद्य निगम मंें नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 80 हजार रूपया ठगी कर लिये जाने, एवं दुबौलिया थाना क्षेत्र के गुलौरी खुर्द निवासी हरिशंकर पटेल से मुस्तफाबाद निवासी वृजेश कुमार चौधरी द्वारा स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के लिये 2 लाख 95 हजार रूपये ठगी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय पुलिस तहरीर पाने के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रही है। परिषद ऐसे मामलों में प्रमुखता से उठाकर न्याय दिलायेगा। उन्होने लोगों से भी आग्रह किया कि वे ठगी से बचें और धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई कराने के लिये पहल करें जिससे अन्य लोग ठगी का शिकार न होने पाये।
बैठक में मुख्य रूप से दिनेश कुमार, कन्हैयालाल, पवन कुमार, हरिलाल, दीपक सिंह, सोनू पाण्डेय, राधेश्याम आदि शामिल रहे।

