शहीद सत्यवान सिंह स्मारक स्टेडियम में श्री राम के जयकारे के साथ खेल महाकुम्भ का भूमि पूजन संपन्न

बस्ती: – 25 अक्टूबर। सांसद खेल महाकुंभ के लिए मंत्रोच्चारण के बीच शहीद सत्यवान सिंह स्मारक स्टेडियम में भूमि पूजन कार्य सम्पन्न हुआ। जिसमे सांसद हरीश द्विवेदी ने आधार शिला रखकर जय श्री राम के उद्घोषणा से कार्य को आगे बढ़ाया।
मीडिया प्रभारी अमृत वर्मा ने बताया की “सांसद खेल महाकुंभ को बस्ती मिनी ओलंपिक का भी नाम दिया गया है। यह खेल महोत्सव का आयोजन बस्ती जनपद में पहली बार होने जा रहा है जिसके लिए लगभग महीने भर पहले से तैयारियां चल रही हैं।”स्टेडियम के ग्राउंड से लेकर पूरे जिले भर में सोशल मीडिया जन जागरण साइकिल रैली पैदल मार्च प्रभात फेरी ग्राम चौपाल जैसे विभिन्न माध्यमों से इस मिनी ओलंपिक का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।”
बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा “सांसद खेल महाकुंभ अब तक का सबसे ऐतिहासिक खेल महोत्सव होगा, जनपद में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ी प्रतिभाग करने जा रहे हैं। जिसमें हमारे गांव की प्रतिभा सामने आएगी। वह दिन नही होगा जब अन्तर्राष्टीय स्तर पर बस्ती जनपद के खिलाड़ी नजर आएंगे। हम सभी का प्रयास आगे भी जारी रहेगा। प्रशासनिक तौर पर भी तमाम प्रकार के प्रबंध किए गए हैं। रजिस्ट्रेशन का कार्य लगातार जारी है ग्रामीण क्षेत्रों पर अधिक फोकस किया जा रहा है।”
जिलाधिकारी सौम्य अग्रवाल ने कहा “सांसद खेल महाकुम्भ में प्रशासन की तरफ से व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रहंगी। विभागीय स्तर पर लोगो को लगाया जाएगा। भारी भीड़ की वजह से पुलिस महकमा पूरी तरह सक्रिय रहेगा।”
इस कार्यक्रम में सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेन्द्र नाथ तिवारी, जगदीश शुक्ल, वरिष्ठ नेता गिल्लम चौधरी, शुक्ला, दिलीप पाण्डेय, अभिषेक कुमार, प्रमोद पाण्डेय, नितेश शर्मा, अनूप खरे, बृजभूषण पाण्डेय, विनीत त्रिपाठी, मनमोहन श्रीवास्तव काजू, रवि चन्द्र पाण्डेय, सुभाष श्रीवास्तव, विष्णु शुक्ला, आशीष शुक्ला, चुरकी बाबा,धर्मेंद्र जायसवाल, नीरज प्रजापति, प्रदीप पाण्डेय, नागेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे ।

