मजहरुन्निसां माता निवर्तमान ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद ने जीता चुनाव,

संतकबीरनगर।(संवाददाता) जिले का सबसे बड़ा ब्लाक सेमारियावां ब्लॉक से समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी मजहरुन्निसां माता निवर्तमान ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद ने जीता चुनाव, सपा से मजहरुन्निसां को मिले 77 वोट, बीजेपी प्रत्याशी बीनू त्रिपाठी को मिले 40 वोट, 03 अवैध मत, 37 मतों से जीती मजहरुन्निसां।

