Sunday, August 31, 2025
जय हो जानता की

मतगणना में भ्रष्टाचार का आरोप, 391मत वाले की जगह386 मत पाने वाले को को दे दिया प्रमाण पत्र – अभिमन्यु यादव

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) पंचायत चुनाव समाप्त हो गया है लेकिन पंचायत चुनाव में हुई अनियमितताओं की शिकायते रुकने को नाम नहीं ले रही है । ताजा मामला बस्ती जनपद के गौर विकास खंड के सरनागी ग्राम सभा का है जहां की प्रधान प्रत्याशी अनीता यादव ने मतगणना अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पुनर्मतगणना की मांग की है।

उनके पति अभिमन्यु यादव ने कहा कि उनकी पत्नी को 391 मत प्राप्त हुए थे और प्रमाणपत्र के लिए कुछ देर बाद आने को कह कर बाहर भेज दिया गया ,जब दुबारा वो प्रमाणपत्र लेने पहुंचे तो सरोज सिंह को प्रमाणपत्र देकर हमें बाहर निकाल दिया गया।जबकि उनको मात्र386 मत मिले थे।

अनीता देवी ने पुनर्मतगणना कि माग करते हुए जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री और निर्वाचन आयोग को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगाई है।उनके पति ने कहा की अगर हमें न्याय नहीं मिलता है तो धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल करेंगे।

1